भारतीय किसानों के आनलाइन खरीद बिक्री पोर्टल में आपका स्वागत है , यहां किसान और पशुपालक अपना पंजीयन खुद कर सकते हैं और अपना पशु, अंडा तथा फसल उपज अधिक से अधिक दामों पर बेच सकते हैं , उनसे सीधे खरीद करने वाले सभी लोग चाहे वे व्यापारी हों या घरेलू रोजाना के उपयोग हेतु खरीददारी करने वाले , चाहे गृहणी हों या शासकीय कर्मचारी , आप सभी भी अपना पंजीयन यहां कर सकते हैं , किसानों का और पशुपालकों को मूल्य भुगतान अग्रिम करना अनिवार्य है